बेगूसराय पुलिस ने चकिया थाना अंतर्गत 21 अक्तूबर को हुई एक कोचिंग संचालक की जघन्य हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का दबिया, मृतक का मोबाइल, चप्पल एवं खून लगा कपड़ा बरामद किया है।
बताते चलें कि हत्यारा मृतक का दोस्त था, जिसने अपने भतीजा और एक अन्य मित्र के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। मृतक का शव चकिया थाना क्षेत्र के थर्मल हॉल्ट स्थित पोखर के निकट एक बंद बोरे में मिला था, जिसका सिर, धड़ और दोनों पैर अलग-अलग बरामद हुआ था, जिसे उसके ही दोस्त ने बेरहमी से अलग-अलग हिस्सों में काट कर फेंक दिया था। इस घटना में संलिप्त मुख्य अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चकिया थाना क्षेत्र के रहने वाले बिट्टू कुमार का चकिया थर्मल हॉल्ट के पास एक बोरे में कटा हुआ धड़ एवं थोड़ी ही दूरी पर एक गड्ढे में उसका सिर एवं दोनों पैर पाया गया था।
पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दो बेगूसराय के नेतृत्व में चकिया थाने की पुलिस टीम के द्वारा अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त सुमित कुमार उर्फ सुविद कुमार जो चकिया थाना क्षेत्र के बरियाही का रहने वाला है को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम के द्वारा गहन पूछताछ करने पर इन्होंने हत्या करने में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि भतीजे के साथ मिलकर साजिश के तहत अपने घर पर ही बिट्टू कुमार को बुलाकर बेहोश कर दिया और दबिया से सिर एवं पैर को काटकर हत्या करते हुए अलग-अलग स्थानों पर ठिकाने लगा दिया था। इस दौरान परिवार को गुमराह करने की नियत से बिट्टू कुमार को पटना जाने की झूठी कहानी गढ़ दिया गया था। घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।