भागलपुर: बिना बेहोश किए कर दिया महिला का ऑपरेशन, मौत

बिहार के भागलपुर में एक डॉक्टर ने महिला का उसे बिना बेहोश किए ही पथरी का ऑपरेशन कर दिया. इससे महिला की मौत हो गई. यह भागलपुर में पहला मामला नहीं है. 10 दिनों के अंदर नवगछिया से ही यह दूसरा मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले भी फर्जी नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत का मामला सामने आया था. नवगछिया के खरीक के एक अवैध नर्सिंग होम विश्वकर्मा हेल्थ केयर सेंटर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद संचालक और स्टाफ अस्पताल में शव छोड़कर फरार हो गए और फिर परिजनों ने जमकर बवाल काटा.

मृतका की पहचान पश्चिमी घरारी निवासी शीलम देवी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण क्लीनिक पहुंचे और हंगामा करने लगे. सूचना पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. उप मुखिया रूकेश कुमार दास ने बताया कि मृतका का परिवार गरीब है. उसके पति की भी दिमागी हालत ठीक नहीं है. अब उनकी चार बेटी और एक बेटे की परवरिश कैसे होगी.

पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग

उन्होंने क्लीनिक संचालक के खिलाफ पुलिस-प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है. क्लीनिक परिसर में कोई बोर्ड नहीं लगा है. मृतका की पर्ची देखने के बाद क्लीनिक का नाम पता चल. पर्ची पर डॉक्टरों का नाम डॉ. एस कुमार और डॉ. डीके राय लिखा हुआ है. घटना को लेकर मृतका के बेटे मिथुन कुमार ने बताया कि मां को 5 नवंबर को पेट में दर्द हुआ था. ग्रामीण डॉक्टर से इलाज कराने पर ठीक हो गई थी. दो दिन बाद फिर दर्द हुआ तो गांव की रहने वाली आशा नूतन देवी मां को लेकर यहां जांच कराने आई. डॉक्टरों ने दवाई दी और अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. इसके बाद आशा ने मां का पहले नवगछिया, फिर भागलपुर में अल्ट्रासाउंड करवाया.

30 हजार रुपए क्लीनिक में जमा करवाए

डॉक्टरों ने रिपोर्ट देखने पर कहा कि पेट में पथरी है. इसका एक ही रास्ता ऑपरेशन है. आशा ने मां से कहा कि अगर भागलपुर में ऑपरेशन कराएंगे, तो 70-80 हजार रुपए खर्च होंगे. वहां सप्ताह भर रुकना भी पड़ेगा. आपको परेशानी भी होगी. इसलिए, यहीं करा लीजिए. शनिवार को 30 हजार रुपए क्लीनिक में जमा करवा कर मां को भर्ती करा दिया. शाम 4 बजे डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के दौरान मां चिल्ला रही थी. मैंने डॉक्टरों से कहा कि बिना बेहोश किए ऑपरेशन क्यों कर रहे हैं तो कहा कि ऑपरेशन में थोड़ा दर्द होता ही है. सुबह मां की मौत हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here