बेखौफ अपराधियों ने आरा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम हुए हत्या के बाद पूरे स्टेशन परिसर पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। प्लेटफार्म दो पर उतरने वाले सीढ़ी पर यह घटना हुई है। मरने वालों में एक युवक भी शामिल है। घटना के बाद पूरे स्टशन पर भागम-भाग की स्थिति बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी, नावदा थाना की पुलिस आरपीएफ सभी टीम घटनास्थल पर पहुँच गई। मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बांधा गांव निवासी अनिल सिंह और उनकी पुत्री आयुषी कुमारी के रूप में की गई है। वर्तमान में वह भेलाई मोहल्ले में मकान बना कर रहते थे। वहीं तीसरे युवक की पहचान उसी थाना क्षेत्र के असनी निवासी शत्रुघ्न सिंह के पुत्र अमन कुमार (20) के रूप में हुई है।