बिहार में मसौदा मतदाता सूची को लेकर जारी विवाद अब राजनीतिक रंग ले चुका है। विपक्ष की ओर से इस सूची में खामियों को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजद नेता तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी के कारण न केवल आम नागरिकों, बल्कि पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों तक के नाम गायब हैं।

शनिवार को तेजस्वी यादव ने पूर्व आईएएस अधिकारी व्यास जी की सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हुए दावा किया था कि मतदाता सूची में उनका और उनकी पत्नी का नाम शामिल नहीं है। हालांकि, इस आरोप पर चुनाव आयोग की ओर से स्पष्ट खंडन आया है।

चुनाव आयोग का जवाब

निर्वाचन आयोग ने तेजस्वी यादव के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पूर्व अधिकारी व्यास जी और उनकी पत्नी, दोनों के नाम विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 के अंतर्गत 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में दर्ज हैं। आयोग के अनुसार सूची सार्वजनिक वेबसाइट पर उपलब्ध है और सभी इच्छुक नागरिक इसे देख सकते हैं।

व्यास जी की सोशल मीडिया पोस्ट क्या कहती है?

पूर्व आईएएस अधिकारी व्यास जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि उन्होंने curiosity में अपनी और अपनी पत्नी की जानकारी निर्वाचन आयोग की वेबसाइट voter.eci.gov.in पर जाकर जांची थी। वहां उपलब्ध "Search Your Name in the Draft Roll" विकल्प के माध्यम से जब उन्होंने EPIC नंबर दर्ज किया, तो पोर्टल पर BLO से संपर्क करने का संदेश दिखा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि BLO द्वारा पहले ही उनका गणना प्रपत्र भरकर जरूरी दस्तावेजों की प्रतियां एकत्र की जा चुकी थीं।

व्यास जी ने अपनी पोस्ट में सिस्टम की कार्यप्रणाली पर तंज कसते हुए लिखा, "जब पढ़े-लिखे सेवानिवृत्त अधिकारी की यह स्थिति है, तो प्रवासी मजदूरों और कम पढ़े-लिखे नागरिकों की क्या स्थिति होगी? वे तो सूची में अपना नाम तलाशते ही रह जाएंगे।"

तेजस्वी यादव के नाम को लेकर भी उठे सवाल

तेजस्वी यादव ने भी दावा किया था कि मसौदा सूची से उनका नाम नदारद है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपने मोबाइल को बड़ी स्क्रीन से जोड़ते हुए वेबसाइट पर EPIC नंबर डालने की प्रक्रिया सार्वजनिक की, जिसमें “कोई रिकॉर्ड नहीं मिला” का संदेश दिखा। इस पर निर्वाचन आयोग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका नाम मसौदा सूची में मौजूद है और वह बिहार की सूची में क्रम संख्या 416 पर दर्ज है।