बेगूसराय में स्वर्ण व्यवसायी की अपहरण के बाद हत्या, शव चहारदीवारी के भीतर मिला

बेगूसराय, सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर में एक स्वर्ण व्यवसायी की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह व्यवसायी का शव दुकान से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक चहारदीवारी से घिरे भूखंड में मिला। शव के मुंह को दबाने के साथ गर्दन की हड्डी तोड़कर बेरहमी से हत्या की गई थी।

मृतक की पहचान महारथपुर वार्ड आठ निवासी मनोज साह के 26 वर्षीय पुत्र सुनील साह के रूप में हुई है। वह फतेहपुर चौक पर बर्तन और आभूषण की दुकान चलाते थे। जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए गए, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड का गठन भी कराया गया है।

परिजनों के अनुसार, गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे दो युवक दुकान पर आए और सुनील को बाइक से अपने साथ ले गए। दुकान खुली रही और बाइक भी दुकान के सामने खड़ी मिली। सुनील के देर तक वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

घटना के कुछ समय पहले सुनील की अपनी पत्नी से आखिरी बार वीडियो कॉल पर बात हुई थी, जो शाम 4:44 बजे की बताई जा रही है। वीडियो कॉल में वह एक कमरे में दिखाई दिए, जिसकी दीवारें हरे रंग की थीं। इसके बाद से उनका फोन बंद हो गया। परिजनों ने किसी प्रकार के विवाद की जानकारी होने से इनकार किया है। पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Read News: राजस्थान में अनोखी पहल: शादी के लिए पहले इंटरव्यू,1900 में से सिर्फ 11 दूल्हे चुने गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here