केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमति मिलने के साथ ही दरभंगा के शोभन में एम्स की स्थापना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दरभंगा के भू अर्जन पदाधिकारी को अधिग्रहण की गति तेज करने का निर्देश दिया है।
मुआवजा के लिए अबतक कुल 14 करोड़ 31 लाख रुपये मिले
पिछले दिनों हुई विभाग की समीक्षा बैठक में निदेशक, भू अर्जन, कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि जमीन का अधिग्रहण समय पर हो जाना चाहिए। दरभंगा के जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि मुआवजा के लिए अबतक कुल 14 करोड़ 31 लाख रुपये मिले हैं। इसमें से करीब 76 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
कब शुरू होगी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया?
खगड़िया-कुशेश्वरस्थान नई रेल लाइन परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण रेलवे के कारण रुकी हुई है। रेलवे ने मुआवजे के लिए धन ही नहीं दिया है। भू अर्जन पदाधिकारी ने बैठक में बताया रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। लेकिन, अभी तक धन नहीं मिला।
धन मिलते ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
धन मिलते ही अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। समीक्षा में समसतीपुर के भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के नवादा घाट में पुल एवं पहुंच पथ के निर्माण के लिए संबंधित मौजा में शिविर लगाया गया। लेकिन, रैयतों के पास जमीन के वैद्य कागजात नहीं हैं। इसके कारण भुगतान बाधित है।