नीतीश कुमार की तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात; विपक्ष के नेता से भेंट क्यों हुई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव या बिहार में विपक्ष (महागठबंधन) के नेता तेजस्वी यादव से मिलते हैं तो कई तरह की बातें उठने लगती हैं। मंगलवार को भी यही हुआ। अरसे बाद सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई। आमने-सामने कुछ बात भी हुई। लेकिन, इसे राजनीतिक रंग दिया जाने लगा। जबकि, हकीकत यह है कि दोनों एक सरकारी बैठक में शामिल हुए थे। इसमें आयोगों के सदस्यों के नाम पर चर्चा होनी थी और यही हुई। आयोग के सदस्यों के चयन में विपक्ष के नेता की भी सलाह समान रूप से ली जाती है, इसलिए सीएम के साथ वह भी इस बैठक में थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here