बिहार में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। चुनाव आयोग ने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है। आयोग द्वारा जारी किए गए विवरण में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की सूची भी शामिल है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि 1 से 6 अगस्त 2025 के बीच किसी पार्टी ने एसआईआर पर सवाल नहीं उठाए हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कुल 47,506 बूथ स्तर एजेंट (बीएलए) तैनात हैं, परंतु इस अवधि में किसी भी एजेंट या पार्टी प्रतिनिधि की ओर से एसआईआर के संबंध में कोई आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है। इसी प्रकार, भाकपा (माले-लिबरल) के 1,496 बीएलए भी किसी प्रकार की असहमति जताने सामने नहीं आए हैं।