पटना – राजधानी में चर्चित व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने वारदात में शामिल एक शूटर उमेश को गिरफ्तार किया है। हालांकि, अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस अगले एक-दो दिनों में मामले का औपचारिक खुलासा कर सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी को सिटी थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है और वह इसी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस को उसके पास से एक बाइक और हथियार भी बरामद हुआ है। गौरतलब है कि बीते शनिवार की रात, खेमका की उनके आवास के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनका घर पटना के उस क्षेत्र में स्थित है जहां प्रमुख व्यवसायिक केंद्र और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी निवास करते हैं।
हत्या के बाद सियासी घमासान, विपक्ष का सरकार पर निशाना
इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आ गया। विपक्ष ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। आरोप लगाया गया कि राजधानी जैसे सुरक्षित क्षेत्र में भी अब आमजन और व्यापारियों की सुरक्षा खतरे में है।
बेऊर जेल में दो बार छापेमारी, सीएम ने दिए थे निर्देश
हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। पुलिस ने बेऊर जेल में दो बार जांच अभियान भी चलाया। डीजीपी विनय कुमार ने जानकारी दी थी कि मामले में कई संदिग्ध हिरासत में लिए जा चुके हैं और जल्द ही पूरे घटनाक्रम पर पर्दा उठाया जाएगा।
अब उमेश की गिरफ्तारी के बाद संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस का कहना है कि कुछ ही दिनों में इस हाई-प्रोफाइल केस का पूर्ण खुलासा किया जा सकता है।