बिहार की राजधानी पटना में नामचीन व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना के बाद राजनीतिक पारा चढ़ गया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं।
राहुल गांधी का हमला: कहा, बिहार बना अपराध की राजधानी
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने बिहार को अपराध का गढ़ बना दिया है। उन्होंने लिखा, “आज बिहार लूट, हत्या और गोलीबारी के साए में जी रहा है। अपराध यहां सामान्य होता जा रहा है और सरकार पूरी तरह विफल है। अब यह अन्याय और नहीं सहा जा सकता।”
राहुल गांधी ने आगे कहा, “जिस सरकार से अपने नागरिकों की सुरक्षा नहीं हो पा रही, वह भविष्य का भरोसा कैसे दे सकती है। हर हत्या और हर गोली बदलाव की पुकार है। अब वक्त है एक नए, सुरक्षित और तरक्कीपसंद बिहार का। इस बार का चुनाव केवल सरकार बदलने का नहीं, बिहार को बचाने का है।”
गोपाल खेमका की हत्या से व्यवसायिक जगत में शोक
गुरुवार देर रात पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में अपराधियों ने व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी। वे पटना के प्रभावशाली व्यवसायियों में गिने जाते थे। इस घटना के बाद राज्य में व्यापारियों में आक्रोश है और सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। उल्लेखनीय है कि छह साल पहले खेमका के पुत्र गुंजन खेमका की भी वैशाली जिले में हत्या कर दी गई थी।
तेजस्वी यादव का आरोप: ‘मीडिया मैनेजमेंट से नहीं छिपेगा जंगलराज’
राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पटना में थाना से कुछ ही दूरी पर एक बड़े व्यापारी की हत्या कर दी जाती है और हर महीने सैकड़ों व्यापारी मारे जा रहे हैं, लेकिन कोई इसे जंगलराज कहने को तैयार नहीं है। इसे ही मीडिया और छवि प्रबंधन कहा जाता है।”
राजनीतिक गलियारों में हलचल
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस हाई-प्रोफाइल हत्या ने विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का बड़ा मुद्दा दे दिया है। अब विपक्ष सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रहा है और राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं को चुनावी बहस का केंद्र बना रहा है।