इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में जाली नोटों की तस्करी का मामला सामने आया है। एसएसबी, एसटीएफ और मधुबनी पुलिस की टीम ने दो तस्करों को नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी मुकेश महतो और सिकिल पंडित के रूप में हुई है।
टीम ने आरोपियों के पास से 200 रुपये के 173 जाली नोट, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। दोनों से नेटवर्क और सप्लाई चेन को लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सीतामढ़ी एसटीएफ और एसएसबी को सूचना मिली थी कि नेपाल से पिपरौन बॉर्डर के रास्ते जाली नोट भारत लाए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही हरलाखी पुलिस के साथ संयुक्त टीम ने सीमा पर पिलर संख्या 284/20 के पास भारत की ओर लगभग 200 मीटर अंदर चेकिंग अभियान शुरू किया।
इसी दौरान नेपाल की ओर से आ रही नीली रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पिपरौन गांव के रास्ते भारत में दाखिल होते दिखे। पुलिस को देखकर वे भागने लगे, लेकिन टीम ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में मुकेश महतो के पास से बड़ी संख्या में जाली नोट बरामद हुए।
पूछताछ में मुकेश ने बताया कि वह यह नकली मुद्रा नेपाल के धनुषा जिले के फुलगामा इलाके से लाकर भारत में खपाने की तैयारी में था। बरामद नोटों को पीएनबी बैंक में जांच के लिए भेजा गया, जहां सभी नोट फर्जी पाए गए।