सीवान जिले के बसंतपुर बाजार में गुरुवार रात लूटपाट की एक वारदात के दौरान अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को गोली मार दी। घायल अवस्था में दुकानदार को पहले सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें वहां से रेफर कर दिया गया। घटना के विरोध में आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया और आगजनी कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बसंतपुर थाना क्षेत्र निवासी दुकानदार चुटकुला प्रसाद देर रात अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उनके पास दिनभर की कमाई से भरा थैला था। जैसे ही वह स्टेट बैंक के समीप पहुंचे, दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने उनका पीछा किया और थैला छीनने की कोशिश की।

दुकानदार के विरोध करने और शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर जुटने लगे, जिससे घबराकर बदमाशों ने दुकानदार के पैर में गोली मार दी और भाग निकले। घायल चुटकुला प्रसाद को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना से नाराज़ लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और प्रशासन से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।