राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। गुरुवार को रानीतालाब थाना अंतर्गत धाना गांव में एक बाग के पास टहल रहे बालू कारोबारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।