बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यवासियों को बड़ी राहत देते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अब वृद्धजनों, दिव्यांग व्यक्तियों और विधवा महिलाओं को ₹400 के बजाय ₹1100 मासिक पेंशन दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह संशोधित पेंशन राशि जुलाई माह से लागू होगी और प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाभार्थियों के खातों में जमा कराई जाएगी।
एक करोड़ से अधिक लोगों को होगा लाभ
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इस निर्णय से 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 पेंशनधारकों को सीधा लाभ मिलेगा। सीएम ने कहा, “वृद्धजन हमारे समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनका सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है।”
विपक्ष का पलटवार: तेजस्वी यादव का तंज और वादा
इस पेंशन वृद्धि की घोषणा पर विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी प्रतिक्रिया दी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लंबे समय से पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की थी। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि पिछले 20 वर्षों में पेंशन में कोई वृद्धि नहीं की गई, जबकि महंगाई कई गुना बढ़ चुकी है।
तेजस्वी ने कहा था कि वृद्ध, दिव्यांग और विधवा महिलाओं की स्थिति बेहद चिंताजनक है और इस वर्ग की आर्थिक सहायता बढ़ाना जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि अगर अगली सरकार राजद की बनती है, तो पेंशन की राशि बढ़ाकर ₹1500 प्रति माह कर दी जाएगी।
महिलाओं और बच्चों की स्थिति पर चिंता
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार के नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के अनुसार, बिहार में 65% महिलाएं एनीमिया (खून की कमी) से पीड़ित हैं और बच्चों में कुपोषण व बौनेपन की दर देश में सबसे अधिक है। उन्होंने युवाओं के पलायन और महिलाओं पर बढ़ते पारिवारिक भार का मुद्दा भी उठाया।
तेजस्वी का कहना है कि पेंशन योजना में सुधार केवल आर्थिक मदद नहीं बल्कि सामाजिक सुरक्षा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राजद सरकार बनने पर वृद्धावस्था और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत सभी पात्रों को ₹1500 प्रतिमाह दिया जाएगा।
Read News: ’21 तारीख को ही हमने बड़ा योग किया था’, शिंदे का उद्धव ठाकरे पर तंज