मुजफ्फरपुर में चाचा-भतीजे की हत्या, सीने-सिर में मारी गोली

बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक दोनों युवक रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते हैं. मृतक की पहचान मोहजमा गांव निवासी चाचा राजू दास और भतीजा सूरज दास के रूप में हुई है. दोनों के सीने व सिर में गोली लगी है.

घरवालों के मुताबिक, चाचा-भतीजा को किसी ने शनिवार की रात फोन कर बुलाया था. इसके बाद दोनों बाइक से निकल गए. दोनों की बाइक और मोबाइल घटनास्थल पर नहीं मिली है. ग्रामीणों ने शनिचरा स्थान के पास शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

घटनास्थल से कारतूस के दो खोखे बरामद

हत्या की खबर मिलते ही ग्रामीण एसपी विद्या सागर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिस जगह पर वारदात हुई है, वहां पुलिस घेराबंदी कर दी है.एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया.

घटना पारु थाना क्षेत्र के मोहजमा सनिचरा स्थान की है. प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि सूरज आठवीं कक्षा का छात्र है. मृतक राजू की मां ने लालमुनि देवी ने बताया कि रात में किसी का फोन आया. बाइक से दोनों निकल गए. देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सुबह में घर से दो किलोमीटर की दूरी पर शनिचरा स्थान के पास उनके शव दिखने पर लोगों ने सूचना दी.परिवार के लोग मौके पर पहचकर पहचान की.

क्या बोले एसपी?

वहीं ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या किस कारण से हुई है, उसकी जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here