बिलासपुर: धड़ाम से गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, बच गई जान

बिलासपुर शहर के मंगला चौक के पास एक बड़ा हादसा हुआ है। आज सुबह 7 बजे के आसपास एक तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई। देखते ही देखते पूरी की पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गया। बिल्डिंग में मेडिकल स्टोर और एक ज्वेलरी शॉप थी। गनीमत की बात यह है कि बिल्डिंग में हादसे के वक्त कोई मौजूद नहीं था।

जानकारी के लिए बता दें कि बिल्डिंग के ठीक नीचे नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निगम के द्वारा लापरवाही पूर्वक निर्माण किया जा रहा है। जिसका बड़ा खामियाजा आज एक घर गिरने से देखने को मिला। लोगों का कहना है कि नाला निर्माण के कारण ही घर का बेस कमजोर हुआ। जिसकी वजह से आज एक बड़ी दुर्घटना घटी। 

हादसे के बाद दुकान के मालिक विशाल गुप्ता ने बताया कि लापरवाही पूर्वक नाला खुदाई की जानकारी अधिकारियों को दी गई थी। लेकिन उनकी शिकायत को नजरअंदाज किया गया। आपको बता दें कि बिलासपुर मुंगेली मुख्य मार्ग स्थित मंगला चौक एक बेहद ही गहमागहमी वाला क्षेत्र है। यहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here