छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार को 15 साल की लड़की ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर सनसनी फैला दी। युवक की गलती इतनी थी कि उसने नाबालिग लड़की को आगे निकलने के लिए साइड नहीं दी थी। वह बोल-सुन नहीं सकता था। नाबालिग लड़की पुलिस की गिरफ्त में है। पूछताछ में पता चला कि वह लंबे वक्त से शहर के आजाद चौक थाना इलाके में मारपीट, लोगों को धमकाना, नशाखोरी जैसी घटनाओं में शामिल रही है।

सोशल मीडिया पर लड़की के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इनमें वह कहीं हुक्के का धुआं उड़ाती नजर आ रही है, तो कहीं चिलम तो कहीं सिगरेट पी रही है। वह चाकू लहराते हुए भी वीडियो शूट करवा रही है। लड़की नशे की आदी है।

जानकारी के अनुसार नाबालिग ने लाखे नगर में कुछ युवकों के साथ पहले भी मारपीट की थी। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर भी अपलोड किया। एक दो बार पुलिस ने भी हिरासत में लिया था। वह स्कूल भी नहीं जाती। शहर के कुछ निगरानी शुदा बदमाशों के साथ उसका उठना बैठना रहा है। सूत्रों से पता चला है कि कुछ पुराने नामी बदमाश इसके बॉयफ्रेंड भी रहे हैं।  

रायपुर के एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने मीडिया को बताया कि लड़की के मारपीट करने के अन्य मामलों का पता चला है। यह भी पता चला है कि सोशल मीडिया पर उसने कुछ लोगों को धमकाने या मारपीट की वीडियो अपलोड किए हैं। उन वीडियो की भी जांच की जा रही है।