छत्तीसगढ़ : B.Ed में एडमिशन के लिए प्री बीएड परीक्षा पास करना अनिवार्य, जिले में बनाए गए 14 सेंटर

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आज व्यापंम ने प्रवेश परीक्षा के लिए प्री बीएड एग्जाम का आयोजन किया। जिसके लिए जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इन परीक्षा केंद्रों में 2800 परीक्षार्थी भाग लेंगे। गर्मी को देखते हुए प्रशासन के इंतजाम की बात कह रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है।

पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के नोडल अधिकारी आनंद रूप तिवारी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा कर्मियों और शिक्षकों की भर्ती में बीएड की अनिवार्यता होने की वजह से बीएड परीक्षार्थियों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है। बीएड में प्रवेश के प्री बीएड परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके लिए आज जिले में 28 परीक्षार्थी डीएड में प्रवेश के लिए भाग ले रहे हैं। इन परीक्षार्थियों के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन की निगरानी के लिए प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां कर रखी हैं।

दो पालियों में होने वाली परीक्षा में लगातार निगरानी रखी जाएगी। जिसके लिए प्रशासन पहले ही कमरकस के तैयार है। अलग-अलग स्तर के अधिकारी कर्मचारी लगातार निगरानी में लगे हुए हैं। वहीं मरवाही एसडीएम इसके प्रमुख बनाए गए हैं। जो लगातार व्यवस्था और निगरानी पर नजर बनाए हुए हैं। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के अलावा प्रशासन ने उनके साथ आने वाले परिजनों के लिए भी व्यवस्था कर रखी है। ताकि चिलचिलाती तेज गर्मी में कोई हताहत न हो। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here