छत्तीसगढ़ के वन मंत्री अकबर को अंतरराष्ट्रीय संस्था यूएनसीसीडी ने किया सम्मानित

 छत्तीसगढ़ में औषधीय पौधों के संरक्षण, संवर्धन और विकास की दिशा में हो रहे कार्यों की सराहना अंतरराष्ट्रीय संस्था यूनाइटेड नेशन कंवेंशन टू कंबैट डिजरटी फिकेशन संयुक्त राष्ट्र मरुस्थलीयकरण रोकथाम कंवेंशन (यूएनसीसीडी) ने की है। संस्था ने राज्य के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर और छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक वैद्य संघ के प्रांतीय सचिव निर्मल अवस्थी को सम्मानित किया है।

यूएनसीसीडी की टीम ने मंत्री अकबर के मार्गदर्शन में राज्य में औषधीय पौधों के विषय में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान और राज्य के पारंपरिक वैद्य संघ के प्रांतीय सचिव अवस्थी को होम हर्बल गार्डन योजना के तहत औषधीय पौधों का ज्ञान और पारंपरिक ज्ञान आधारित चिकित्सा पद्धति के पुनरुत्थान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।

प्रदेश के पारंपरिक वैद्यों की तरफ से मौसमी बीमारियों के अलावा असाध्य रोगों में जीवनीदायिनी वनौषधियों जिसमें ब्राम्ही अश्वगंधा, सतावर, तुलसी, कालमेघ, गिलोय, अडूसा, चिरायता, पत्थर चूर, मंडूपपर्णी, भुईआवला, भृंगराज, हडजोड आदि बहुउपयोगी वनौषधियों का वितरण किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here