शाहजहांपुर। सोमवार को सुबह घने कोहरे और गलन के साथ ठिठुरन बढ़ गई। दिन में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन शाम होते-होते ठंडी हवाओं और गलन ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। मंगलवार को भी घना कोहरा छाने का अनुमान है। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा एक से आठ के छात्रों के लिए अवकाश घोषित किया है।
दिन में मिली थोड़ी राहत
सोमवार दोपहर करीब 12 बजे धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली और अधिकतर लोग धूप सेंकते नजर आए। लेकिन दोपहर बाद धूप कमजोर हो गई और शाम चार बजे से सर्द हवा चलने लगी। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री और न्यूनतम 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कोहरे और वायुदाब का असर
रविवार की तुलना में अधिकतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई। वायुदाब सात मिलीबार गिरा और पूर्वी हवा चल रही है, जिससे कोहरे का प्रकोप बढ़ने और तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
विद्यालयों में अवकाश
सर्द मौसम और कोहरे के कारण जिले के समस्त सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के छात्रों के लिए मंगलवार को अवकाश रहेगा। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के हित में यह फैसला लिया गया है।