छत्तीसगढ़ में जिलों के बदले गए प्रभारी मंत्री

छत्तीसगढ़ में सरकार ने मंत्रियों के जिले के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया है। इसमें कई मंत्रियों को एक साथ बड़े व महत्वपूर्ण जिलों का प्रभारी मंत्री बना दिया गया है। बस्तर संभाग से एकमात्र मंत् री कवासी लखमा को संभाग के पांच जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। लखमा के पास अभी तक महासमुंद और धमतरी जिले की जिम्मेदारी थी। इसी तरह डा. शिव कुमार डहरिया को सरगुजा संभाग के चार जिलों का प्रभारी बनाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) से जारी आदेश के अनुसार जयसिंह अग्रवाल को जीपीएम के साथ बिलासपुर और जांजगीर-चांपा की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। अभी तक अग्रवाल के पास बस्तर संभाग के तीन जिलों का प्रभार था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद करीबी मंत्री रविंद्र चौबे और मोहम्मद अकबर के एक-एक जिले कम किए गए हैं। अभी तक इनके पास दो-दो जिले थे। रविंद्र चौबे अब केवल रायपुर और मोहम्‍मद अकबर दुर्ग का प्रभार संभालेंगे। बताया जा रहा है कि सरकार के ढाई साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद बचे हुए ढाई साल पर फोकस किया जा रहा है। इसलिए प्रभारी मंत्रियों को जिम्‍मेदारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here