रायपुर:इंदिरा गांधी कृषि यूनिवर्सिटी के पद पर डा. गिरीश चंदेल निर्वाचित

छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति विवि के ही डिपार्टमेंट आफ प्लांट मालिक्यूलर बायोलाजी एंड बायोटेक्नोलाजी के प्रोफेसर (डा.) गिरीश चंदेल होंगे। राज्यपाल और कुलाधिपति अनुसईया उइके ने उन्हें विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। यह नियुक्ति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय अधिनियम, 1987 (क्रमांक 20 सन् 1987) की धारा 14 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी किया गया।

रायपुर : डा. गिरीश चंदेल इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के नए कुलपति नियुक्त

बता दें कि कृषि विवि में पूर्व कुलपति डा. एसके पाटिल का कार्यकाल एक नंवबर 2021 को खत्म हो गया था। इसके बाद राज्यपाल ने यहां के वरिष्ठ प्राेफेसर एसएस सेंगर को छह महीने के लिए कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया था। इस बीच प्रदेश में स्थानीय और बाहरी कुलपति के विवाद के बीच राज्यपाल ने आखिरकार डा. चंदेल को पूर्णकालिक कुलपति बना दिया है। डा. चंदेल छत्तीसगढ़ के ही सिमगा, हथबंद के ग्राम-कुकरा चुन्दा के मूल निवासी हैं और उनका अनुसंधान के क्षेत्र में 30 वर्षों का अनुभव है।

कोरबा के अमनज्योति को मिलेगा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार

कोरबा के अमनज्योति जाहिरे (15 वर्ष) को राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार वर्ष-2021 दिया जाएगा। भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली ने गुरुवार को यह घोषणा की। अमनज्योति ने एक अगस्त-2021 को कोरबा के ही परसखोला बांध में हाथ-पैर धोने के दौरान बहे 18 वर्षीय आशीष ठाकुर को अपनी जान पर खेलकर बचाया था। अमनज्योति की इस वीरता और बहादुरी के लिए राज्य सरकार ने इसी वर्ष गणतंत्र दिवस पर उन्हें राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया है।

अमनज्योति के साहसिक कार्य के लिए हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद ने राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था। राज्यपाल अनसुईया उइके ने गणतंत्र दिवस पर रायपुर में आयोजित मुख्य समारोह और राजभवन में सम्मानित किया था। अमनज्योति का चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया ने उसे बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here