रायपुर में अवैध कार्य करने वालों से पैसे उगाही करने वाला आरक्षक लाइन अटैच

रायपुर। Viral Video: राजधानी में बीते दस वर्षों से एक ही थाने में पदस्‍थ एक आरक्षक को एएसपी ने लाइन अटैच कर दिया। जानकारी के मुताबिक उरला थाने में पदस्‍थ आरक्षक गंगा प्रसाद का एक वीडियो वायरल होने के बाद उन्‍हें लाइन अटैैच कर दिया। इस वीडियो में जुआरियों और कबाड़ियों से पैसे का लेन – देन करते समय आरक्षक दिख रहा है। इस मामले में रायपुर एसएसपी अजय यादव ने जांच का जिम्मा उरला सीएसपी को सौंपा है। आरोप है कि पैसे लेते समय वीडियो बनाने वाले पीड़ित के घर जाकर आरक्षक गंगा प्रसाद तिवारी और उसके गुर्गों ने गुंडागर्दी की।

स्वजनों ने पीड़ित को उठवाकर गायब करने का भी आरोप लगाया है। मालूम हो कि पिछले 10 साल से आरक्षक गंगा प्रसाद एक ही थाने में पदस्थ है। साल 2013 में जुए की कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए के घालमेल का भी आरोप लगा था। इससे पहले भी हो चुकी थी शिकायत, जिसकी चल रही थी जांच फिर यह वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी अजय यादव ने मामले को संज्ञान में लिया। इसकी जांच के लिए उरला सीएसपी अक्षय कुमार ने जांच करने के बाद रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद लाइन अटैच किया गया। यह आरक्षक गंगा प्रसाद तिवारी बीते दस वर्ष से उरला थाने में ही पदस्‍थ थे।

मामले के संबंध में एएसपी अजय यादव ने कहा कि इंटरनेट मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरक्षक पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा था, जिसकी जांच करने पर आरक्षक गंगा प्रसाद तिवारी पर कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here