राजधानी रायपुर से सटे 30 किमी दूर अभनपुर रोड पर देर रात सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार ट्रक और अल्टो कार में आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिससे कार पेड़ और ट्रक में फंस गई। कार में सवार पति-पत्नी कई घंटे फंसे रहे, जिन्हें कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। घटना के बाद से ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेट की टीम ने कार में फंसे दो बच्चो को सकुशल निकाल कर घर पहुंचाया गया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना राखी थाना क्षेत्र की है। कार सवार आशुतोष योगी रायपुरा निवासी मंत्रालय में आईटी विभाग में पदस्थ है। वो अपनी पत्नी पिंकी और दो बच्चों के साथ ढाबे में डिनर करके घर वापस जा रहे थे।
रायपुर आते वक्त ये हादसा हो गया, जिससे सभी बूरी तरह से जख्मी हो गए और दो बच्चे कार में दब गए जिन्हें चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल निकालकर घर पहुंचाया गया। कार की अगली सीट में फंसे पति पत्नी को करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी और दो क्रेन की मदद से पूरा ट्रक ख़ाली कर कार से निकाला गया।
कार सवार रायपुरा निवासी मंत्रालय में आईटी विभाग में पदस्थ आशुतोष योगी ने बताया कि वह पत्नी पिंकी और दो बच्चों के साथ ढाबे से डिनर करके वापस रायपुर आ रहे थे। फिलहाल राखी थाना पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को निकालकर अस्पताल रवाना किया और ट्रक जब्तकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।