नई दिल्ली के जनपथ रोड स्थित सीसीएस बिल्डिंग में शनिवार को आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया गया। दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, आग बुझाने का कार्य तेजी से किया गया और करीब आधे घंटे में स्थिति नियंत्रण में आ गई।
आग इमारत की पहली मंजिल पर रखे फर्नीचर में लगी थी। घटना की सूचना दमकल विभाग को सुबह 11:54 बजे मिली थी और 12:20 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग बुझाने के बाद कूलिंग की प्रक्रिया अभी भी जारी है ताकि दोबारा आग लगने की कोई संभावना न रहे।