देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके स्थित एक नर्सिंग होम का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तम नगर के गुप्ता नर्सिंग होम में भीषण आग लगी है. दमकल विभाग के मुताबिक आग लगने की घटना के बारे में फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना 8:00 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली. जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची.
जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की मौके पर पहुंची 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है.
दमकल विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार बीएम गुप्ता हॉस्पिटल आर्य समाज रोड उत्तम नगर की घटना है. जानकारी मिलते ही मौके पर 11 दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची करीब 9:30 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि नर्सिंग होम के सेकंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर पर यह आग लगी थी. फिलहाल इस घटना में किसी के हाथ होने की कोई खबर नहीं है.
बताया जा रहा है कि संकरी गली होने की वजह से दमकल विभाग की टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई, हालांकि आग किस वजह से लगी है, इस बारे में कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं और आग लगने के कारणों बारे में पता लगाया जा रहा है.