बवाना में तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक सवार चार लोगों को मारी टक्कर, तीन की मौत

बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान विजय (38), रमाकांत (30) और नंदू कुमार (23) के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक राजाराम (19) बताया गया है। चारों व्यक्ति बवाना औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी नंबर 110 में कार्यरत थे और वहीं निवास करते थे।

दुर्घटना के बाद टेंपो चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की पहचान व तलाश में जुटी है। बाहरी उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी. स्वामी ने बताया कि मृतक और घायल युवक एक ही बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से निकले थे, तभी तेज रफ्तार टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here