दिल्ली में गुरुवार दोपहर को शिवाजी ब्रिज के पास हजरत निजामुद्दीन से गाजियाबाद जाने वाली एक ट्रेन के एक कोच का पटरी से उतरने से बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के बाद रेलवे टीम ने तुरंत ट्रैक पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।
उत्तर रेलवे की जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई भी व्यक्ति घायल या हताहत नहीं हुआ है। ट्रेन, जो हजरत निजामुद्दीन से रवाना होकर तिलक ब्रिज होते हुए शिवाजी ब्रिज की ओर जा रही थी, दोपहर लगभग 4:10 बजे कोच पटरी से उतर गया। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुट गए।
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यह घटना मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) ट्रेन के एक कोच के पटरी से उतरने की है। उन्होंने कहा कि मरम्मत का काम जारी है और फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। इस घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो कारणों का पता लगाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।