सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर हादसा: महिला ट्रैक पर गिरने के बाद अस्पताल में भर्ती

सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को एक महिला अचानक ट्रैक पर गिर गई, जिससे वहां मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना की आवाज सुनकर सीआईएसएफ जवान और मेट्रो कर्मचारी तुरंत पहुंचे और महिला को ट्रैक से सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल ले गए। पूरा हादसा स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि वह कौन थी, मेट्रो में क्यों आई और कहां जा रही थी। अधिकारियों का कहना है कि महिला की हालत नाजुक है और डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह घटना जानबूझकर की गई तो नहीं। चश्मदीदों का कहना है कि महिला काफी देर तक मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी थी, लेकिन इसके पीछे कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here