18 साल बाद दिल्ली से बड़ौत इंटर-स्टेट एसी बस सेवा की वापसी, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को 18 वर्षों के बाद दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बड़ौत के बीच इंटर-स्टेट एसी बस सेवा का उद्घाटन किया। यह सेवा पूरी तरह इलेक्ट्रिक होगी और यात्रियों को पर्यावरण के अनुकूल परिवहन विकल्प उपलब्ध कराएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नई डिजिटल टिकटिंग सुविधा के लिए चलो ऐप और ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन सिस्टम (एएफसीएस) भी लॉन्च किया। डीटीसी और केनरा बैंक के बीच पूरे नेटवर्क में एएफसीएस लागू करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। बस कंडक्टरों को ई-टिकट जारी करने के लिए पीओएस मशीनें वितरित की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में और भी रूटों पर इंटर-स्टेट एसी बस सेवाएं शुरू की जाएंगी, खासकर धार्मिक स्थलों तक आसान पहुंच के लिए। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर निजी बसें दिल्ली में संचालित हो सकती हैं, तो सरकारी बसें क्यों नहीं? परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह, बागपत से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

बस रूट और समय
नई दिल्ली–बड़ौत एसी इलेक्ट्रिक बस कश्मीरी गेट से खजूरी खास, भजनपुरा, लोनी बॉर्डर, बागपत और सरूरपुर होते हुए बड़ौत तक जाएगी। दिल्ली से सुबह 4:50, 5:20 और 5:50 बजे तथा शाम को 5:00, 5:30 और 6:00 बजे रवाना होंगी। बड़ौत से दिल्ली के लिए बसें सुबह 7:00, 7:30 और 8:00 बजे तथा शाम को 7:30, 8:00 और 8:30 बजे चलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here