नई दिल्ली: लाल किला रविवार से फिर से आम जनता के लिए खुल जाएगा। इसके साथ ही ऐतिहासिक किले के भीतर स्थित सुनहरी मस्जिद की पार्किंग का उपयोग भी पर्यटकों के लिए पुनः शुरू होगा। यह निर्णय दिल्ली पुलिस और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की समीक्षा के बाद लिया गया है।
ASI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करते हुए किला और पार्किंग दोनों रविवार से खोल दिए जाएंगे। लालकिला में प्रवेश के दौरान अब अतिरिक्त जांच और सुरक्षा उपाय लागू होंगे।
सूत्रों के अनुसार, लाल किला पिछले सप्ताह सोमवार को बंद कर दिया गया था। इसकी वजह सुभाष मार्ग पर हुए धमाके के बाद सुरक्षा कारण थे। इसी धमाके के सिलसिले में सुनहरी मस्जिद पार्किंग भी बंद कर दी गई थी। यह पार्किंग उस समय विशेष रूप से सील की गई थी, जब आतंकी उमर ने अपनी कार वहीं तीन घंटे तक खड़ी की थी। पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में लिया और किसी को पार्किंग से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी।
सुरक्षा उपायों के बाद अब पार्किंग और लाल किला दोनों ही पर्यटकों के लिए फिर से उपलब्ध होंगे। हालांकि, सोमवार को किला साप्ताहिक अवकाश के कारण बंद रहेगा।