फरीदाबाद। अल-फलाह यूनिवर्सिटी के संस्थापक जावेद अहमद सिद्दीकी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी हमले और विश्वविद्यालय के बीच कोई संबंध है या नहीं। जानकारी के अनुसार, इस विश्वविद्यालय में डॉक्टर मुजम्मिल और आतंकी उमर नबी जैसी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल व्यक्ति पहले कार्यरत रह चुके हैं।

हमले के बाद से ही अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर जांच तेज कर दी गई थी। मंगलवार सुबह ईडी की टीम ने दिल्ली, फरीदाबाद और आस-पास के अन्य स्थानों पर छापेमारी शुरू की। फरीदाबाद में यूनिवर्सिटी कार्यालय में अभियान के दौरान दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य महत्वपूर्ण सामग्री जब्त की गई। ईडी की कार्रवाई सुबह 5 बजे से शुरू हुई और जारी है।