दिल्ली। राजधानी में घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई उड़ानें भारी रूप से प्रभावित रहीं। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) के अधिकारियों के मुताबिक, खराब मौसम के कारण अब तक 131 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिनमें 52 प्रस्थान और 79 आगमन की उड़ानें शामिल हैं। उत्तर भारत में सर्दियों में घना कोहरा आम है, जिसका सबसे अधिक असर दिल्ली पर पड़ता है। राजधानी एयर इंडिया का प्रमुख हब होने के कारण यहां की बाधाओं का असर देशभर के उड़ान नेटवर्क पर भी पड़ता है।
नागर विमानन नियामक डीजीसीए ने इस साल 10 दिसंबर से 10 फरवरी तक को आधिकारिक फॉग विंडो घोषित किया है। इस अवधि में कोहरे के चलते उड़ानों में देरी और रद्द होने की संभावना अधिक रहती है। इसी बीच, एयरलाइन इंडिगो ने मंगलवार को अपने नेटवर्क की 113 उड़ानें रद्द करने की जानकारी दी। खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट से बुधवार को भी 42 उड़ानें संचालित नहीं की जाएंगी।




इंडिगो ने कहा कि सर्दियों में सुबह के समय घना कोहरा उड़ानों की गति प्रभावित करता है। एयरलाइन की टीमें परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं और जहां संभव हो, यात्रियों की असुविधा कम करने के लिए ग्राउंड स्तर पर बदलाव किए जा रहे हैं। कोहरे के दौरान उड़ान संचालन के लिए कैटेगरी-III मानकों का पालन आवश्यक है। इसके तहत ऐसे पायलट और क्रू तैनात किए जाते हैं, जिन्हें कम दृश्यता में उड़ान भरने और लैंडिंग का प्रशिक्षण मिला होता है, साथ ही ऐसे विमान इस्तेमाल किए जाते हैं जो इन मानकों के अनुरूप हों।
दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि अधिकांश उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं, लेकिन कुछ प्रस्थान और आगमन प्रभावित हो सकते हैं। एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी एयरलाइन से उड़ान की ताजा स्थिति की जानकारी लेकर ही पहुंचें।
कैटेगरी-III प्रणाली:
-
CAT-III A: विमान 200 मीटर रनवे विजिबिलिटी में सुरक्षित लैंडिंग कर सकता है।
-
CAT-III B: 50 मीटर से भी कम दृश्यता में लैंडिंग संभव है।
सर्दियों के बढ़ते कोहरे के बीच यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान की स्थिति लगातार चेक करते रहें और एयरलाइन के निर्देशों का पालन करें।