दिल्ली-नोएडा में भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। दिल्ली-मुरादाबाद एक्सप्रेस-वे पर भी गाड़ियों की रफ्तार बेहद धीमी है। सराय काले खां से डासना तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि किसान चौक मार्ग पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस बल तैनात है। वहीं, नोएडा के फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे भी भारी जाम की समस्या बनी हुई है, जिसे पुलिस गंभीरता से नियंत्रित कर रही है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि कस्बा कासना तिराहा मार्ग पर भी जाम लगा था, जिसे धीरे-धीरे खुलवाया जा रहा है। इसके अलावा किसान चौक मार्ग, IFS गोलचक्कर, सफ़ीपुर कट और सूरजपुर तिराहा मार्ग पर भी ट्रैफिक नियंत्रण में है।
रात 8 बजकर 14 मिनट पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि किसान चौक मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है और पुलिस कर्मी मार्ग पर तैनात हैं।
इस भारी जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर नोएडा से दिल्ली जाने वाले कालिंदी कुंज रूट पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं। नोएडा से दिल्ली और हरियाणा की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक जाम के कारण आवागमन बाधित है।