नई दिल्ली। दीपावली के दौरान राजधानी के पूर्वी कैलाश इलाके के संत नगर में अचानक आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें कई वाहनों को नुकसान पहुंचा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सौभाग्यवश, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दिल्ली फायर सर्विस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं। आग लगने के कारण और हुए नुकसान का विस्तृत विवरण अभी तक सामने नहीं आया है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं और आगे की जानकारी का इंतजार है।