दिल्ली में मंगलवार की सुबह सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया, जब साकेत कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया और सुरक्षा एजेंसियों ने इलाके को घेर लिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल, बम निरोधक दस्ते और बम खोजी कुत्तों को तैनात किया गया, ताकि किसी भी संभावित खतरे का पता लगाया जा सके।

इससे पहले, आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश की पेशी के दौरान रोहिणी और पटियाला हाउस कोर्ट में भी सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई थी। पटियाला हाउस कोर्ट में बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड ने पूरे परिसर की तलाशी ली।

इसी क्रम में मंगलवार की सुबह दिल्ली के दो CRPF स्कूलों प्रशांत विहार और द्वारका को भी बम धमकी भरा ईमेल मिला। इस सूचना के बाद प्रशासन ने तुरंत स्कूल खाली करवा दिए और गहन तलाशी अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों स्कूलों में किसी भी प्रकार का खतरा नहीं पाया गया और धमकी को झूठी (होक्स) बताया गया।

इस घटनाक्रम से साफ हो गया कि राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता आवश्यक है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई और सावधानी बरतना बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।