दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद पर हाईकोर्ट के निर्देशानुसार नगर निगम की कार्रवाई के दौरान हुई हिंसक स्थिति के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है और अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही, पुलिस सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी की भी भूमिका की जांच कर रही है, उन पर कथित रूप से भीड़ भड़काने का आरोप है।
गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी
अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए उपद्रव में काशिफ, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अरीब, अदनान और समीर को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि को रामलीला मैदान के पास मस्जिद और नजदीकी कब्रिस्तान की जमीन पर की गई कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों के एक समूह ने हिंसक प्रतिक्रिया दिखाई।
पत्थरबाजी और पुलिस की प्रतिक्रिया
जब एमसीडी के अधिकारी अतिक्रमण हटाने पहुंचे, तो कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की, जिससे कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया और संयमित तरीके से सामान्य स्थिति बहाल की।
पुलिस का बयान
सेंट्रल रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने कहा कि “तोड़फोड़ के दौरान कुछ बदमाशों ने गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की, लेकिन न्यूनतम बल का प्रयोग करके स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लाया गया। इस कार्रवाई में यह सुनिश्चित किया गया कि स्थिति और बिगड़े नहीं।”