राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट क्षेत्र में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने का अभियान हिंसक मोड़ ले गया। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने यह कार्रवाई देर रात दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर शुरू की थी। लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके चलते स्थिति जल्द ही तनावपूर्ण हो गई। विरोध कर रही भीड़ ने पुलिस और एमसीडी कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को काबू में कर लिया। इस पथराव में पांच पुलिसकर्मी हल्की चोटों के साथ घायल हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और उपद्रवियों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
प्रारंभिक जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद से कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि जिन भी लोगों की पहचान घटना में शामिल होने के रूप में होगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (सेंट्रल रेंज) मधुर वर्मा ने बताया कि पत्थरबाजी करने वालों को मौके से भगा दिया गया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट डीसीपी नितिन वलसन ने कहा कि रात में एमसीडी के कर्मचारी जेसीबी लेकर आए थे और उन्होंने लोगों को कोर्ट के आदेश की जानकारी दी। कुछ लोग अपील के लिए स्टे ऑर्डर मांग सकते थे, लेकिन 25-30 लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उन्हें पीछे हटाने के लिए बल का इस्तेमाल किया।
डीसीपी ने आगे बताया कि तोड़फोड़ का काम एमसीडी कर रही है और जितना काम होना था, उतना पूरा हो गया है। ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है, ताकि पूरी घटना का सही पता लगाया जा सके।