बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं में अपर जिला एवं विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट) प्रथम पूनम सिंघल की अदालत ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस नेता उदित राज को नोटिस जारी किया है। अदालत ने दोनों को निर्देश दिया है कि वे 29 जनवरी को स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें।

यह आदेश कांग्रेस के पूर्व सांसद उदित राज द्वारा बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में दायर एक फौजदारी निगरानी याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया। यह याचिका अधिवक्ता जय सिंह सागर की ओर से दाखिल की गई थी।

याचिकाकर्ता के अनुसार, 16 फरवरी 2025 को उदित राज ने मायावती के खिलाफ सार्वजनिक रूप से विवादित बयान दिया था, जिसमें हत्या से जुड़ी बात भी कही गई थी। इसके बाद 17 फरवरी को एमपी-एमएलए कोर्ट में शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन अदालत ने घटना को दिल्ली क्षेत्र से जुड़ा बताते हुए याचिका खारिज कर दी थी।

इसके बाद अधिवक्ता जय सिंह सागर ने 25 अगस्त 2025 को जिला न्यायालय में फौजदारी निगरानी याचिका दायर की। जिला जज ने मामले को सुनवाई के लिए अपर जिला एवं विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) कोर्ट को स्थानांतरित कर दिया। तब से इस प्रकरण की सुनवाई वहीं चल रही है।

अब अदालत ने राहुल गांधी, निवासी 10 जनपद दिल्ली, और उदित राज, निवासी नॉर्थ एवेन्यू, नई दिल्ली, को नोटिस जारी कर 29 जनवरी को जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।