नई दिल्ली के सिरी फोर्ट इलाके के पास आज तड़के एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह करीब चार बजे यह हादसा उस समय हुआ जब एक निजी कार और एक टैक्सी आमने-सामने टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल निजी कार के 21 वर्षीय चालक कृशांश कपूर को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के तुरंत बाद घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति का इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।