फिक्की लीड्स कार्यक्रम में एआई के भविष्य और भारत की भूमिका पर चर्चा

भारत मंडपम में बुधवार को फिक्की के लीड्स (लीडरशिप, एक्सीलेंस, एडेप्टेबिलिटी, डाइवर्सिटी, सस्टेनेबिलिटी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के विशेषज्ञों और प्रमुख लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के भविष्य और भारत की भूमिका पर गहन चर्चा की। अमर उजाला के एमडी तन्मय माहेश्वरी ने इस दौरान चेतावनी दी कि एआई का सही तरीके से उपयोग करना आवश्यक है, अन्यथा झूठ और भ्रम फैलने का खतरा बढ़ सकता है। अमर उजाला ने इस कार्यक्रम में मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई।

कार्यक्रम के दौरान ग्लोबल एआई रेस पर चर्चा करते हुए बीसीजी के एमडी साइबल चक्रवर्ती ने बताया कि 2030 तक एआई वैश्विक अर्थव्यवस्था में 15.7 ट्रिलियन डॉलर का योगदान देगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग अमेरिकी एआई तकनीक की ओर आकर्षित हैं, लेकिन भारत भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। चक्रवर्ती ने एआई के तीन मुख्य आधार—रिसर्च, निवेश और स्किलिंग—के साथ-साथ नैतिकता और राष्ट्रीय नीतियों को नजरअंदाज न करने की सलाह दी।

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव व इंडिया एआई मिशन के सीईओ अभिषेक सिंह ने कहा कि भारत अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है, जो अपने एआई प्रोडक्ट विकसित कर रहा है। टीसीएस और विप्रो जैसी कंपनियों की इसमें बड़ी भूमिका है। भारत का मजबूत एआई इकोसिस्टम हेल्थ, कृषि और जीवन को आसान बनाने में मदद कर रहा है। गूगल इंडिया की एमडी रोमा दत्ता चौबे ने बताया कि भारत सस्ते और प्रभावी एआई मॉडल विकसित कर रहा है, जो हेल्थ और कॉरपोरेट सेक्टर में क्रांति लाएंगे।

अमर उजाला के एमडी तन्मय माहेश्वरी ने कहा कि एआई में सही जानकारी की पहचान करना चुनौतीपूर्ण है। न्यूज के असली या एआई जनरेटेड होने का भ्रम बना रहता है। इसलिए, भारत में एआई को अपनाने से अधिक इसके जिम्मेदार और सही उपयोग की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में इस्राइल की टेक्सपीरियंस के सीईओ किरिल स्माइलेंस्की ने कृषि और खाद्य प्रसंस्करण में एआई की भूमिका साझा की। जर्मन कंपनी ईडीएजी के सीईओ रेनर विच ने एआई को उत्पादकता बढ़ाने का माध्यम बताया। यूएस की प्योर स्टोरेज के रिचर्ड गलवेज ने डेटा और तकनीक के आदान-प्रदान पर जोर दिया। प्रोटियन ई-गॉव टेक्नोलॉजीज के सुरेश सेठी ने हेल्थ और शिक्षा में एआई की सकारात्मक भूमिका पर प्रकाश डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here