दिल्ली के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में आज रात आग लगने की खबर है। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धुआं उठता देख लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया। तुरंत आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पा लिया गया है। आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग को आग लगने की सूचना 08:45 बजे मिली। सूचना मिलते ही तुरंत दमकल की गई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। फिलहाल इस घटना में नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन पुलिस का कहना है कि आग को पूरी तरह से बुझा दिए जाने के बाद तलाशी अभियान चलाया जाएगा। पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर मौजूद हैं और आग के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1917622271474295115

दिल्ली हाट में आग लगने की घटना को लेकर मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'दिल्ली हाट में आग को काबू कर लिया गया है। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग और प्रशासन घटना स्थल पर मौजूद हैं। मैं दिल्ली हाट जा रहा हूं।'

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1917615322451816516