द्वारका सेक्टर 13 स्थित एक अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल पर मंगलवार को आग लगने की गंभीर घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। यह हादसा सबद सोसाइटी में हुआ, जो एमआरवी स्कूल के पास स्थित है।

बालकनी से कूदे परिवार के सदस्य
जानकारी के अनुसार, आग फैलने के दौरान दो बच्चे – एक 10 वर्षीय लड़का और एक 10 वर्षीय लड़की – जान बचाने के प्रयास में फ्लैट की बालकनी से नीचे कूद गए। दोनों को तुरंत आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बच्चों के पिता, 35 वर्षीय यश यादव ने भी उसी तरह कूदने की कोशिश की, लेकिन उनकी भी मौत हो गई। वह फ्लेक्स बोर्ड निर्माण के व्यवसाय से जुड़े थे।

मां और बड़ा बेटा सुरक्षित
हादसे के वक्त यश यादव की पत्नी और बड़ा बेटा फ्लैट में ही मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इलाज के लिए आईजीआई अस्पताल भेजा गया है।

दमकल की तत्परता और राहत कार्य
घटना की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। एहतियातन सोसाइटी के सभी निवासियों को बाहर निकाला गया और बिजली व पीएनजी सप्लाई अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है। इमारत की संरचनात्मक स्थिति की जांच के लिए डीडीए और एमसीडी को सूचित कर दिया गया है। दोनों अस्पतालों में राहत टीमें तैनात कर दी गई हैं।