दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर सीमा शुल्क विभाग की टीम ने सोना तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। अधिकारियों ने यांगून से आई एक महिला यात्री के पास से करीब एक किलो सोना बरामद किया है। यह सोना छह बिस्किट के रूप में महिला के कपड़ों में छिपाकर रखा गया था।
Delhi Customs officials at Indira Gandhi International (IGI) Airport intercepted a female passenger arriving from Yangon by Flight No. 8M 620 on Friday. The passenger was stopped while attempting to exit through the green channel, meant for those with no dutiable goods to… pic.twitter.com/5s9d2barX0
— ANI (@ANI) October 24, 2025
अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को फ्लाइट नंबर 8M-620 से यांगून से आई यह महिला यात्री ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी। संदेह होने पर जब उसे रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, तो उसके अंतर्वस्त्रों में 997.5 ग्राम वजन के छह सोने के बिस्किट मिले।
कस्टम विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सोना जब्त कर लिया और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि बरामद सोना सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है। जांच के बाद यह भी पता लगाया जाएगा कि महिला किसी बड़े तस्करी गिरोह का हिस्सा है या नहीं।