नई दिल्ली: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविवार को चिट्ठी लिखकर विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस विश्व के हिंदुओं ने आपको अपने धर्म की ठेकेदारी दी है.

कामरा का यह जवाब तब आया है जब वीएचपी और बजरंग दल के विरोध करने के बाद गुरुग्राम में 17 और 18 सितंबर को होने वाले शो को रद्द कर दिया गया.

कामरा ने चिट्ठी में लिखा, ‘आपने गुड़गांव में होने वाला मेरा शो क्लब के मालिक को धमकी देकर कैंसिल करवा दिया. उस बेचारे को क्या दोष दूं, उसको बिजनेस करना है, गुंडों से कैसे उलझेगा. ना पुलिस के पास जायेगा. पुलिस के पास जायेगा भी तो पुलिस तुम्हारे पास ही आयेगी रिक्वेस्ट करने. कुल मिलाकर अब सिस्टम तुम्हारा ही है. लेकिन जो हिंदू कल्चर के अपमान की तुम बात कर रहे हो, वो मैंने कब किया है. कोई क्लिप या कोई ऐसा शो हो तो मुझे भी दिखाओ.’

कामरा ने कहा कि मैं तो केवल सरकार पर तंज करता हूं. वीएचपी को घेरते हुए उन्होंने कहा, ‘अगर तुम सरकारी पालतू हो तो फिर तुम्हें बुरा लग सकता है. इसमें हिंदू की बात कहां से आ गई.’

https://twitter.com/kunalkamra88/status/1568861593898983424?s=20&t=Ki6Xm0vp5a_9z4IaAMOFAA

बता दें कि वीएचपी और बजरंग दल ने तहसीलदार के जरिए उपायुक्त निशांत कुमार यादव को एक ज्ञापन देकर शो को रद्द कराने की मांग की थी. ज्ञापन में कहा गया था, ‘कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने शो में हिन्दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाता है जो कि गलत है. ऐसी स्थिति में शहर में शो होने से तनाव पैदा हो सकता है इसलिए हम इसे रद्द करने का अनुरोध करते हैं वरना हम विरोध प्रदर्शन करेंगे.’

9 सितंबर को विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ट्वीट कर गुरुग्राम के उपायुक्त को लिखी चिट्ठी साझा की थी और कहा था, ‘इस तरह के नफरती लोगों को कानून के प्रावधानों के तहत बंद किया जाना चाहिए. इन्हें सावर्जनिक तौर पर प्रस्तुति देने के लिए मंजूरी नहीं दे सकते.’

उन्होंने कहा था, ‘इस मामले में तुरत संज्ञान ले कर कार्यक्रम निरस्त करने को घोषणा करनी चाहिए अन्यथा हिंदू समाज प्रदर्शन को मजबूर होगा.’

https://twitter.com/vinod_bansal/status/1568175691174379520?s=20&t=_d1K7FvAFuKzY2usb6pVTA

कामरा ने वीएचपी से ही ले लिया टेस्ट

कामरा ने ट्वीट कर जो चिट्ठी जारी की, उसमें उन्होंने वीएचपी से कहा कि मेरे और भगवान के रिश्ते का वैसे तो मैं कोई टेस्ट देना जरूरी नहीं समझता. लेकिन फिर भी एक टेस्ट देकर तुम्हारा टेस्ट ले लेता हूं.

उन्होंने आगे लिखा,’ मैं जोर से और गर्व से जय श्री सीता-राम और जय राधा कृष्ण कहता हूं. अब अगर तुम सच में भारत की संतान हो तो गोडसे मुर्दाबाद लिखकर भेजो. नहीं तो मैं समझूंगा कि तुम लोग हिंदू विरोधी और आतंक समर्थक हो. कहीं तुम गोडसे को भगवान तो नहीं मानते? अगर मानते हो तो आगे भी मेरे शो रद्द करवाते रहना. मुझे सिर्फ इस बात की खुशी रहेगी कि मैं तुम्हारे से ज्यादा हिंदू होने का टेस्ट तुमसे जीत गया.’

कामरा ने कहा, ‘मैं कुछ भी करूंगा, अपनी मेहनत की ही रोटी खाऊंगा क्योंकि मुझे तुमसे बड़ा हिंदू होने के नाते लगता है कि किसी को डरा धमका कर टुकड़े खाना पाप है.’

गौरतलब है कि कामरा के पहले भी शो रद्द हो चुके हैं.