लव कुश रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका से हटाया

दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी ने अभिनेत्री पूनम पांडे को मंदोदरी की भूमिका से हटा दिया है। यह कदम धार्मिक और सामाजिक संगठनों के विरोध को देखते हुए उठाया गया।

कुछ दिन पहले कमेटी ने सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की थी कि पूनम पांडे इस बार रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाएंगी। इस घोषणा के बाद से ही धार्मिक संगठनों, सामाजिक वर्गों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं में विरोध तेज हो गया था। भाजपा नेता और रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष प्रवीण शंकर कपूर ने भी इस नियुक्ति का विरोध करते हुए अध्यक्ष अर्जुन कुमार और महामंत्री सुभाष गोयल को पत्र लिखा था।

कमेटी ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि समाज की आस्था सर्वोपरि है और अगर किसी कलाकार की भूमिका धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है तो उस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। इसी आधार पर पूनम पांडे को इस वर्ष मंदोदरी की भूमिका से हटाने का फैसला किया गया है। अब इस किरदार को कोई अन्य अभिनेत्री निभाएगी।

कमेटी ने स्पष्ट किया कि रामलीला का उद्देश्य केवल नाटकीय प्रस्तुति देना नहीं, बल्कि भगवान श्रीराम के आदर्शों और रामायण के संदेश को समाज तक पहुंचाना है।

इधर, प्रवीण शंकर कपूर ने कमेटी के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला धार्मिक आस्था और समाज की भावनाओं का सम्मान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here