उत्तर दिल्ली के मजनू का टीला क्षेत्र में मंगलवार को एक घर में दोहरे हत्याकांड की वारदात से सनसनी फैल गई। एक 22 वर्षीय युवती और छह साल की बच्ची की खून से सनी लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। युवती के प्रेमी के फरार होने से उस पर हत्या का संदेह जताया जा रहा है।

पुलिस को घटना की सूचना स्थानीय निवासियों ने दी, जिसके बाद सिविल लाइंस थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कमरे के भीतर युवती और बच्ची के शव खून में लथपथ हालत में पड़े मिले। प्राथमिक जांच में दोनों की हत्या की आशंका जताई गई है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

हत्या का शक लिव-इन पार्टनर पर

पुलिस के अनुसार मृतक युवती की पहचान सोनल (22) के रूप में हुई है, जबकि छह वर्षीय बच्ची का नाम यशिका बताया गया है। जांच में सामने आया है कि सोनल अपने प्रेमी निखिल के साथ लिव-इन में रह रही थी। हाल ही में दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद सोनल ने उसे छोड़ दिया और मजनू का टीला में रहने वाली अपनी मित्र रश्मि के घर आकर ठहर गई।

बताया जा रहा है कि यशिका रश्मि की बेटी थी और सोनल उसी के साथ ठहरी हुई थी। पुलिस को आशंका है कि विवाद के चलते ही आरोपी प्रेमी निखिल ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी तलाश में टीमें जुटी हुई हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी साक्ष्यों और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही घटनास्थल से मिले सबूतों की मदद से आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।