मोदी सरकार का दिवाली तोहफा: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने जीएसटी सुधारों की सराहना की

केंद्र सरकार की 56वीं जीएसटी काउंसिल बैठक के बाद बुधवार को कई अहम बदलाव सामने आए। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस कदम की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ये बदलाव आम जनता के लिए बड़ा तोहफा हैं और इससे स्वास्थ्य, शिक्षा, बीमा, इलेक्ट्रॉनिक्स और व्यापार क्षेत्रों में राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जीएसटी में किए गए बदलाव, जैसे दो टैक्स स्लैब (5% और 18%) और आवश्यक वस्तुओं पर शून्य कर, छोटे और बड़े व्यवसायों को स्थिरता प्रदान करेंगे और आम नागरिकों को सीधे लाभ पहुंचाएंगे। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पहले ही व्यापारियों के 1600 करोड़ रुपये के लंबित जीएसटी रिफंड को दीपावली से पहले जारी करने की घोषणा की गई थी।

इसके अलावा, जीएसटी काउंसिल ने आईपीएल जैसे खेल आयोजनों के टिकट, तंबाकू-सिगरेट और बीमा उत्पादों पर कर दरों में बदलाव, दिल्ली जीएसटी अधिनियम में संशोधन और एमनेस्टी स्कीम जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनसे करदाताओं को फायदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here