उत्तर-पश्चिम जिला के वजीरपुर इलाके में शुक्रवार बच्चों के झगड़े के बाद दो परिवार में खूब बवाल हो गया। दोपहर और रात को पथराव होने के बाद देर रात चाकूबाजी हो गए। हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग जख्मी हो गए। वारदात के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है।
इलाके में पुलिस की तैनाती
फिलहाल आसपास के कई थानों की फोर्स एरिया में डेरा डाले हुए है। पुलिस पूरे हालात में नजर रखी हुई है। विवाद के दौरान जान गंवाने वाले की पहचान राधे श्याम (65) के रूप में हुई है। हमले में राधे श्याम की पत्नी कमला (60), बेटे कमल (30) और गौतम (25) के अलावा दूसरे परिवार से मोहम्मद जमाल (60) बेटे इरशाद (26) और जमाल की पत्नी मुन्नी (50) भी जख्मी हुए हैं।
घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इरशाद की हालत नाजुक बनी हुई है। भारत नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में हत्या, हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पथराव में एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस एरिया की सीसीटीवी फुटेज और वीडियो को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
कौन क्या करता है?
उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि राधे श्याम अपने परिवार के साथ एन-17/837, ई-ब्लॉक, पत्थर वाला बाग, जेजे कॉलोनी, वजीरपुर में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी कमला के अलावा दो बेटे कमल, गौतम व अन्य सदस्य हैं। वहीं दूसरे परिवार में मो. जमाल के अलावा उनकी पत्नी मुन्नी, दो बेटे इरशाद और राशिद हैं। राधे श्याम एरिया में अंडे की रेहड़ी लगाते थे। इनका बेटा उबर बाइक चलाता है। वहीं दूसरी ओर से जमाल एक स्कूल में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता है, वहीं मुन्नी एरिया में एक स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करती है। वहीं इरशाद आईटीओ पर किसी दफ्तर में चपरासी की नौकरी करता है।
ऐसे हुई बवाल की शुरुआत...
गली में कमल की स्कूटी खड़ी करने को लेकर विवाद रहता है। शुक्रवार को कुछ बच्चे गली में खेल रहे थे। इस बीच किसी ने उसकी स्कूटी की लाइट तोड़ दी। इसी बात पर कमल के बेटे व एक दूसरे बच्चे के बीच झगड़ा हो गया। वहां से गुजर रहे इरशाद ने बच्चों के झगड़े को खत्म करवा दिया। यह बात कमल को पता चली तो उसने इरशाद से झगड़ा करना शुरू कर दिया। कहासुनी के दौरान मारपीट और बवाल हो गया आरोप है कि दोनों ओर से पथराव हो गया। इसमें कुछ लोगों ने कमल की स्कूटी पत्थर से वारकर तोड़ दी। काफी देर चले बवाल के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों पक्षों को थाने आई। इसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से समझौता हो गया। दोनों ने पेपर पर साइन किए और घर आ गए।
रात को दोबारा हुआ बवाल...
दिन में हुए बवाल के बाद सब कुछ शांत हो चुका था। आरोप है कि रात के समय मुन्नी अपने घर के बाहर फोन पर बात कर रही थी। इस बीच गौतम वहां पहुंचा और उसने हेलमेट से मुन्नी के सिर वार कर दिया। मुन्नी बेहोश हो गई। इसके बाद दोनों परिवार एक बार फिर आमने-सामने आए गए। दोनों ओर से दोबारा पथराव शुरू हो गया। काफी देर चले पथराव के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने लाठी-डंडे और चाकू लेकर वार करने लगा। बवाल के दौरान राधे श्याम, कमला, कमल, गौतम, जमाल, इसकी पत्नी मुन्नी और इरशाद को चाकू लगे। सभी को उपचार के लिए दीपचंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां राधे श्याम को मृत घोषित कर दिया गया। बाकी का उपचार जारी है। घायलों में इरशाद की हालत नाजुक बनी हुई है।