बिजनौर जनपद में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार की शाम दिवंगत बीएलओ शोभा रानी सैनी के मोहल्ला बाड़वान स्थित आवास पहुंचकर परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
अजय राय ने कहा कि बीएलओ एसआईआर प्रक्रिया के दौरान दबाव में रहते हैं और सरकार द्वारा वोट कटवाने के प्रयासों के कारण प्रदेशभर में दस बीएलओ की जान जा चुकी है। उन्होंने मृतक बीएलओ के परिवारों के साथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं के तन-मन-धन से खड़े होने का भरोसा दिया।
प्रदेशाध्यक्ष ने योगी सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को स्थायी सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने बताया कि दिवंगत शोभा रानी सैनी आंगनबाड़ी विभाग में कार्यरत थीं और उन्हें एसआईआर सर्वे कार्य में बीएलओ नियुक्त किया गया था।
अजय राय ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भय और नफरत का माहौल है। उन्होंने कहा कि दवाओं के नाम पर जहर दिया जा रहा है, बच्चियां लापता हो रही हैं और धार्मिक ध्वजों के बीच कई प्रकार के अधर्म हो रहे हैं।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हेनरीता राजीव सिंह, शेरबाज पठान, आदित्य सिंह, नदीम अहदम, वसीउर्रहमान, सुधीर कुमार एडवोकेट, राजेंद्र सिंह, जसराज जसंह, उदयराज सिंह, जेके जैतरिया और फैजान सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।